Best 90 Plus Waqt Shayari | वक्त पर शायरी हिंदी में (2024)

Waqt Shayari : नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। सभी के लिए वक्त बहुत कीमती होता है, यह तो आप सभी जानते ही होंगे। लेकिन उस इंसान के लिए जिससे आप बेहद प्यार करते हैं। समय बहुत ही अनमोल होता है। अक्सर जब हम अपने रिश्तो को समय नहीं देते हैं, तो समय हमसे हमारे रिश्तो को अलग कर देता है। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर को अपने प्यार और वक्त पर बेहतरीन शायरियां साझा करना चाहते हैं। ताकि आपका रिश्ता हमेशा के लिए बरकरार रह सके।

तो आप मेरी आज की पोस्ट वक्त शायरी हिंदी में लिखी गई चुनिंदा और बेहतरीन शायरियों को एक बार जरूर पढ़ें। और इन रिश्ते वक्त शायरी, Waqt shayari images से जो भी शायरी आपको पसंद आती है, उसे अपने पाटनर या दोस्त के साथ जरूर साझा करें। और कमेंट में अपने विचार जरूर साझा करें।

Waqt shayari

वक़्त रहते सिख लो अपनी कदर करना
वरना दुनिया तुम्हे सताकर बेकदर कर देगी..!!

किसी को अपना समझने की भूल न करें
इस मतलब की दुनिया में हर सच धोखेबाज है..!!

वक्त रहते संभल जाओ
वक्त संभालने पर आया
तो संभलने का मौका नहीं देगा..!!

waqt Shayari

वक्त की चिंता कुछ चुनिंदा लोग ही करते हैं
निंदा करने वाले वक्त की कीमत नहीं जानते..!!

ना उसे होश है मेरी ना कोई खबर है
एक दिन वक्त बताएगा तुझे मेरी क्या कदर है..!!

दर्द आंखों से अब बयां नहीं हो पाते
मामला जो अब दिल से संभाल लिया है..!!

वक्त रहते प्यार को समय देना सिखो
वरना पछताओगे जब खामोशी
के सिवा कुछ हाथ नहीं आएगा..!!

वह जो होते हैं ना कुछ
अलग वाले खास वही हो तुम..!!

हम तो उन्हें बुरे ही लगेंगे उनकी जिंदगी
में अब नए-नए लोग जो आ गए हैं..!!

दुनिया का क्या है
यहां तो वह लोग भी अनजान हो जाते हैं
जो कभी जान हुआ करते थे..!!

प्यार वही सच्चा होता है
जहा मनमानी चलती है बेईमानी नहीं..!!

इंसान को उम्मीद अपने आप से रखनी चाहिए
लोग कब बदल जाए उसका कोई सर्टिफिकेट नहीं होता..!!

Waqt Par Shayari

वक्त भी अजीब है इमरान हाशमी
वाले मौसम में सलमान खान वाली
जिंदगी चल रही है..!!

उससे ज्यादा वफादार तो उसके दिए हुए गम है
कमबख्त अभी तक साथ निभा रहे हैं..!!

वक्त मिले तो पढ़ लेना खामोशी भी हमारी
तुमसे बिछड़ने के बाद
हम जिंदगी से बिछड़ने की दुआ कर रहे हैं..!!

ऐ वक्त तेरी अदाओं को देखकर बिखर गया हूं मैं
मुनासिब होगा अगर तू मुझे
पहले जैसा कर दे..!!

अपनों और परायो का अंतर वक्त ने सिखा दिया
चाहा था जिसे जान से ज्यादा
उसने ही रुला दिया..!!

वक्त का लिहाज करना सीखो
वरना वक्त तुम्हारा लिहाज
नहीं करेगा..!!

कभी-कभी बहुत सारी बातें करनी होती हैं
लेकिन उन बातों को सुनने वाले के पास
वक्त नहीं होता..!!

कितने अजीब हैं दुनिया के लोग अपनों को
घड़ी गिफ्ट करते हैं
और वक्त देना भूल जाते हैं..!!

यह खूबसूरत रास्ते आज भी तनहा है
हमारे साथ साथ इन्हें भी है
इंतजार तुम्हारा..!!

वक्त वक्त की बात है कल एक दूसरे से अनजान
आज एक दूसरे की जान है..!!

Waqt Shayari in Hindi

वक्त अच्छा हो या बुरा
जो हमेशा साथ रहता है वही
सच्चा प्यार करता है..!!

कमबख्त इस दुनिया में सबका संघर्ष जारी है
पर वक्त ही बताता है कौन किस पर
भारी है..!!

खूबसूरत हुस्न और नजाकत भी देखी
नाराजगी में उनकी
कयामत भी देखी..!!

तुम्हारी ख्वाहिश तुम्हारी आरजू यह हसरत हो गई
तुमसे नैना क्या मिले हमें तो
मोहब्बत हो गई..!!

मोहब्बत छुपती रही दुनिया में फसानो की तरह
और हम उसे पाने के लिए तड़पते रहे
दीवानो की तरह..!!

काम यह वक्त का है कि जख्म भरा करें
और अगर वक्त ही जख्म हो
तो भला हम क्या करें..!!

इस वक्त ने बना रखा है यह तमाशा हमारा
की कोई भी अपना नहीं पूछता
क्या हाल है तुम्हारा..!! shayari

वक्त समुंदर में गिरा हुआ वह मोती है
जिसका दोबारा मिलना
नामुमकिन है..!!

अपनी मनमानी इच्छाए तो मैं भी पूरी कर सकता था
लेकिन जिम्मेदारियों के रहते
कभी वक्त ही नहीं मिला..!!

वक्त पर बेहतरीन शायरी

वक्त बुरा था हालात भी बुरे कर गया
उम्मीद टूटी दिल टूटा
और साथ भरोसा भी मर गया..!!

अच्छी खासी जिंदगी चल रही थी बेफिक्री में
फिर वक्त ने साजिश की
और एहसासों की बारिश की..!!

देखे हैं मैंने तुम्हारी तरकस के सब तीर
मैं तुम्हारे हर एक पैंतरे
से वाकिफ हूं..!!

हम भी लोगों की नजरों में खूबसूरत हुआ करते थे
वक्त की मार ने अपनी ही नजरों में
बदसूरत बना दिया..!!

समय सीमित है समय बलवान है
जो चला समय के साथ उसकी
अलग पहचान है..!!

तुम्हारी हर छोटी बात का ख्याल
रखना ये इश्क नहीं तो क्या है..!!

तेरी यादें सुला देती हैं मुझे हर रात,
पर तेरे बिन सुबह का सवेरा अधूरा लगता है।

हर रात सोते वक्त यही सोचता हूँ,
क्या अब तुमसे कभी बात नहीं होगी?
खामोशी का ये आलम है कि,
दिल भी अब कुछ नहीं कहता, बस टूटता रहता है।

वो मिला भी तो क्या मिला, बस यादों में सिमट गया,
हमने सोचा था जिसे अपना, वो किस्मत से बिछड़ गया।


Final words on Waqt shayari


आज की बेहतरीन पोस्ट waqt shayari को अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा करता हूं यहां पर दी गई सभी शायरियां आपको बेहद ही पसंद और रोमांचक लगी होगी। इसी तरह की ओर किसी भी टॉपिक पर शायरियां स्टेटस पढ़ने के लिए आप मेरे साइट पर दोबारा जरूर विजिट करें।