549+ Best Profile Dp for Whatsapp [Images 2023]

Profile DP for Whatsapp : दोस्तों आज का टाइम बढ़ते सोशल मीडिया का टाइम है। ऐसे में लोग अपने चाहने वालो को सोशल मीडिया पर अच्छी अच्छी डीपी और स्टेटस शेयर करके अपनों के साथ जुड़े रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं या इसके अलावा अगर आप अपने व्हाट्सअप फेसबुक या इंस्टाग्राम के लिए प्रोफाइल pic की तलाश में हो, तो आप एकदम सही साइट पर आकर रुके हैं।

यहाँ आपको प्रोफाइल डीपी की इस पोस्ट में सबसे अलग और फुल HD में सभी डीपीस मिलेगीं। इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जरूर विजिट करें। और अपनी पसंद के चलते Profile pic for whatsapp dp, Profile mages for whatsapp dp में से उचित डीपी को डाउनलोड कीजिए।

Profile dp for whatsapp

Profile DP for Whatsapp
profile dp for whatsapp

Love profile dp for whatsapp

दिल की धड़कन से बढ़कर तेरी बातों में हर लम्हा प्यारा है.!

तुम्हारे साथ हर पल कुछ खास है
तुम्हारी बातों में ही मेरा सुकून छुपा होता है..!!

डीपी देखना जानलेवा हो सकता है
मेरे नैनो के तीर सबको घायल कर देते हैं..!!

इश्क मोहब्बत के सारे तराने गा देंगे
तुम्हारे लिए खुशियों के जमाने ला देंगे..!!

Cute dp for whatsapp profile

अपनों की कही बाते हमेशा याद रहती है
चाहे वो बाते सम्मान में कही गयी हो या अपमान में..!!

कोई अच्छी लड़की ढूंढकर शादी कर लेना
वो रो रही थी मुझे ये समझाते हुए..!!

वो कहानिया कभी नहीं बनती
जिसमे नायक कमजोर हो..!!

तेरी जिंदगी तुझे ही मुबारक जा
आज़ाद कर दिया मैंने तुझे अपने ख्यालो से..!!

धर्म का पालन वही करता है जिसे ईश्वर के
हर सुख दुःख पर एक समान विश्वास है..!!
dp

तेरी मुस्कान के लिए मैंने सब कुछ हरा है
ऐसे ही थोड़ी तू मुझे सबसे प्यारा है..!!

उफ़ तेरी ये अदा निराली ऊपर से
होंठो में लाली क़त्ल करने का इरादा है क्या..!!

बीत गए वो दिन जब तेरे दीवाने थे हम
अब हमें चाहने वालो को कमी नहीं है..!!

Alone girl dp for whatsapp profile

टूटकर किसी एक को चाह सकते हो तभी मोहब्बत करना
क्युकी मोहब्बत हवस बुझाने का जरिया नहीं है..!!

अपनी हस्ती अब इस कदर बनाएंगे की तुम्हारी औकात
हमारी मस्ती से भी छोटी नज़र आएगी..!!

किसी के दुखो की वजह बनोगे तो एक दिन
उस दुःख की भागीदारी तुम्हरे हिस्से में भी जरूर आएगी..!!

हम भगवान की आराधना में मस्त है
और लोग बाबू सोना में व्यस्त है..!!

चेहरे खूबसूरत बहुत है दुनिया में
लेकिन सच्चा प्यार सावंली सूरत में होता है ..!!

सच्चा प्यार करने वाला रंग चेहरा नहीं देखता
वह अपने प्यार में खुदा देखता है..!!

तेरी गलियों में घूमना आदत हो गई है मेरी
अब तू ही बता तेरे दिल में आओ
या यूं ही गलियों में घूमते रहूं..!!

उसे कभी कोई हरा ही नहीं सकता
जिसकी मोहब्बत इंसान से नहीं भगवान से है..!!

जो पसीने को पानी की तरह बहाते हैं
उन्हें सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता..!!

संसार दुखों का एक गोदाम है
सुख तो केवल प्रभु के चरणों में होता है..!!

तेरी बेरुखी को भी अब अपना लिया हमने,
तेरे बिना जीने का हुनर सिख लिया हमने।


Final words on Profile dp for Whatsapp


इस पोस्ट profile dp for whatsapp को अपना प्यार दने के लिए में सदैव आपका आभारी रहूँगा। आशा करता हु, आप आगे भी इसी तरह सभी पोस्टों को अपना कीमती समय और प्यार देंगे धन्यवाद।