21+ Good Morning Shayari | दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी

Good Morning Shayari : हेलो दोस्तों नमस्कार मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है। पहले की तरह ही आज भी मैं आपके सामने एक और मजेदार शायरी के साथ हाजिर हुआ हूं तो इन शायरियों को अंत तक जरूर पढ़िए और जो अच्छी लगे good morning shayari डाउनलोड करके अपने स्टेटस पर जरूर लगाए और लोगों के साथ में शेयर करें।

Good Morning Shayari

खुशियाँ तेरे घर में बसे गम न हो आस पास
बने रहे तुम्हारे घर में सदा रिश्तों में विश्वास..!!

फूलों की तरह खिलावट तुम्हारे जीवन में आए
इसी कामना के साथ गुड मॉर्निंग की शुभकामनाएं.!

Good Morning Shayari

हर सुबह तेरी मुस्कान खिले,
तेरा हर दिन खुशियों से सिले।
न हो ग़म का साया तेरे आस-पास,
सुबह की पहली किरण तुझे खुशियाँ मिले।

दिल टुकड़ों में तोड़ कर तेरे सामने रखते हैं
सुबह की गुड मॉर्निंग के साथ
हम तुमसे बेइंतहा प्यार करते हैं..!!

हवस नहीं मेरी जान यह प्यार है
कैसे बताऊं तेरे लिए
दिल कितना बेकरार है..!
सुप्रभात

मेरी जिंदगी की हरियाली
मेरी जान हो तुम
मेरे सर को ऊंचा रखें
वह अभिमान हो तुम..!!
सुप्रभात

तेरे बिना जीना हमें आता नहीं
तेरी आंखों में आंसू आए
यह मुझे गवारा नहीं.!
सुप्रभात

दोस्ती में अपना भला नहीं
दोस्त का भला सोचा जाता है
जो यह करता है वही
सच्चा दोस्त कहलाता है.!

Good Morning Shayari in Hindi

गुजरा हुआ वक्त बीत गया उसे याद ना करो
आने वाला जो वक्त है उसके लिए खूब मेहनत करो.!
सुप्रभात

प्रेम की रोशनी जिसकी जिंदगी में पड़ती है
उसकी जिंदगी खुशियों से हमेशा फूलती है.!
सुप्रभात

मां-बाप को भगवान से ऊपर मानना
यह सब केवल भक्ति सही संभव है.!
सुप्रभात

अकेलापन कोई दोष नहीं
अपने आप से अपनी ही बातें
करने का कीमती समय होता है..!!
गुड मॉर्निंग

सपना बन जाने से पहले अपनों के
साथ वक्त बिता लेना लाजमी रहता है.!
सुप्रभात

रंग रूप देखकर चाहना मोह होता है
दाग होने के बावजूद भी अपनाना
यह निश्चय ही प्रेम है..!!

Good Morning Love Shayari

तकलीफ किसी को दोगे तो तकलीफ ही पाओगे
प्यार बांटना आता है तो प्यार ही पाओगे..!!
गुड मॉर्निंग

समय का चक्र सबके लिए समान है
कोई इसका आदर करता है
तो कोई इसका अनादर..!!

समय एक ऐसा मरहम है
जो जिंदगी के सभी जख्मो
को समय के साथ भर देता है..!
सुप्रभात

पैसों से आदमी अमीर जरूर बन सकता है
लेकिन उसमें इंसानियत के लिए
संस्कार का होना जरूरी होता है..!!

राख बनने से पहले अगर हम इंसान बन जाएं
तो इंसानियत को हम पर गर्व होगा.!
सुप्रभात

भविष्य में क्या होगा यह
किसी ने नहीं जाना
कर्म अच्छा करो फिर होगा
वही जो तुमने है माना.!

जीतने के लिए डर को हराना है
तब जाकर जीत का परचम लहराना है.!

दूसरों की गलतियों से सीख जाए
वह इंसान है
जो गलती ही ना करें
वह साक्षर भगवान है..!!

कीड़े दीमक लकड़ी को खा जाते हैं
और देशद्रोही दीमक देश को खा जाते हैं.!
सुप्रभात

रूप से मोहित होने वाले हज़ारों होते हैं
लेकिन जो दिल से मोहित हो जाए
वही सच्चा प्रेमी होता है..!!
गुड मॉर्निंग

त्रुटि होना प्रकृति है
त्रुटि स्वीकारना संस्कृति है
और इनको सुधारना प्रगति है.!
गुड मॉर्निंग


Final words on good morning shayari


दोस्तों मुझे उम्मीद है मेरी यह good morning shayari आपको बहुत ही ज्यादा अच्छी लगी हैं तो दोस्तों अपने प्यार, रिश्तेदार सभी करीबी जनों को गुड मॉर्निंग विश करने के लिए इन इमेज को उनके साथ जरूर साझा करें धन्यवाद।