Best 201+ Facebook Shayari | नए फेसबुक स्टेटस शायरी (2025)

Facebook Shayari in Hindi : दोस्तों आज की पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप अपनी सोशल मीडिया यानी फेसबुक के लिए बेहतरीन शायरियों की तलाश में है। तो विशेषकर आपके लिए ही मैंने आज की इस पोस्ट में

बहुत सी प्यार, रोमांटिक और धोखे से भरपूर शायरियों का एक कलेक्शन तैयार किया है। जो कि सबसे अलग और यूनिक है। तो आप बिना देरी किए यहां पर दी गई इन को पढ़िए और अपनी इच्छा अनुसार अपने लोगों के साथ साझा कीजिए।

Facebook Shayari

बर्फ की तरह पिघलते हैं गुजरते लम्हें
और याद की तरह सिमट जाता है जीवन सारा..!!

अपनी आंखों से खुद की बर्बादी देखूंगा मैं
तुमसे दूर छुपकर तुम्हारी शादी देखूंगा मैं..!!

इज्जत बड़ा आदमी बन कर ढूंढने में नहीं
लोगों की इज्जत करने में है..!!

इस लड़की की वफादारी पे क्या ही शक करना
जो शादी से पहले ही बीवी की तरह ख्याल रखती हो..!!

मुर्गा नहीं बोलता हमारे फेसबुक मोहल्ले में
नोटिफिकेशन आने का बीप बजता है
सुबह-सुबह होने पे..!!

facebook shayari

मोहब्बत उसी से करिएगा जनाब
जिससे जिंदगी भर झगड़ने की
तू न मिला तो में भी नहीं रहूंगी..!

आरजू सारी मेरे दिल की मर गई
जब वो किसी और को ई लव यू कह गई..!

iam so lucky because
इस temporary दुनिया में भी
मुझे तुम जैसा सच्चा दोस्त मिला यार..!!

Facebook Post Shayari

जो दूसरों को देना जानता है वह देवता है
और जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है
उसकी आसुरी प्रवृत्ति है..!!

अजीब मुकाम पर लेकर आइ है जिंदगी
सुकून की तलाश में चैन की नींद भी गवा बैठे..!!

सिंपल दिखते है हम सिंपल है नही
क्यूट से फेस के पीछे रावण छुपा है मेरे..!!

पिघलता ही नहीं मन से समंदर पीर का मेरे
तेरी आंखें तेरा चेहरा ना मालूम था यूं निकलेंगे..!!

बहुत दिनों बाद मैं जब FB को खोला
किसी के फ्रेंड रिक्वेस्ट से दिल मेरा डोला..!!

रात भर जगते रहे अश्क बहते रहे
जाने किसके लिए यह दर्द सहते रहे..!!

बिछड़ जरूर गया पर खोया नहीं हूं मैं
देखने के बाद तुझे सोया नहीं हूं मैं..!!

व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम का है जमाना
लोग अपनों को छोड़ अजनबी से
पसंद करते हैं दिल लगाना..!!

बेवफाई तो लाजमी है यारों
एक बार दिल लगा कर तो देखो..!!

Facebook Shayari Status

रात को नींद आना आसान बात नहीं
इसके लिए इंटरनेट डाटा बंद करना पड़ता है..!!

तमाम बातों बातों के बाद कसमे खाए जाते हैं
लेकिन दिलाने के लिए फेसबुक व्हाट्सएप
चेक कराए जाते हैं..!!

मोहब्बत का क्या है जनाब
यह तो बाजारों में बिका करती है
जितनी ऊंची कीमत उतनी सच्ची मोहब्बत..!!

कर जरा रोशनी मेरे भी दिल में है
की दम तोड़ दे सारे अंधेरे इनमें..!!

फेसबुक दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह है
जहां आप दूसरे की वाइफ
को लाइक कर सकते हैं..!!

मैं चिंता परेशानी सब भूल जाता हूं
जब फोन में फेसबुक से आंख मिलाता हूं..!!

हिचकियां आने लगी है उन्हें फिर से
लगता है आजकल insta fb से दूर रहने लगे हैं वो..!!

Facebook Shayari in Hindi

Like के बदले Like Heart के बदले Heart
लो हो गई ऑनलाइन रिश्तेदारी Start..!!

कभी टाइम मिले तो याद करना
क्या खूब जलील किया था
इस बेकसूर शख्स को तुमने..!!

फेसबुक भी क्या चीज है ना
हमारा इश्क भी वहीं से शुरू हुआ
और खत्म भी इसी की वजह से..!!

बंदिशों में कहां पता चलता है सच्चे प्यार का
कभी परिंदे तो उड़ाओ वो लौट के
आए तो मोहब्बत है..!!

ना जाने यार अब ऐसा क्यों लगता है
अपनी बातें अपने दिल तक ही सीमित रखना चाहिए..!!

वो समझी नहीं मैं समझाता रह गया
इश्क के नाम पर मैं दर्द कमाता रह गया..!!

मुझे मेरे होने के लिए आपकी
मंजूरी की आवश्यकता नहीं है..!!

दिल से खेलने वाले क्या जाने
खिलौना और दिल में क्या फर्क होता है..!!

तुम छोड़ के चले जाओगे तब भी तुम्हें ही चाहेंगे हम
हमरी मोहब्बत कोई हिस्सा नहीं जो बंट जाएगी..!!

मुकम्मल नहीं हो सका प्यार हमारा
मगर ताउम्र उसके ही रहेंगे..!!

धनवान व्यक्ति धन से नही
अच्छे कर्म और अच्छे मन से बनता है..!!

खामोश रह कर सब कुछ बयाँ कर देना,
इसे ही तो इश्क़ कहते हैं।

मोहब्बत इतनी भी नहीं की जाती,
कि दर्द से खुद को मिटा दिया जाए।

तुम्हारी हँसी से ही बहारें आती हैं,
तुम्हारे बिना दिल की दुनिया वीरान हो जाती है।
तुमसे ही मेरा हर सपना साकार होता है,
तुम्हारे बिना मेरा हर ख्वाब अधूरा हो जाता है।

दिल की बातों को आज हमने कह दिया,
पर वो सुन ना सके, शायद ये मेरा क़सूर था।

कैसे बताऊं तू है कितनी खास
यकीन नहीं है तो बता बना लूं
तेरी मां को अपनी सास..!!

अजी क्या कहना आज की लकड़ियों का
पैदा बाद में होती है प्यार के गीत पहले गाने लगती है।

तेरी सूनी मांग को सिंदूर देना चाहता हूं
तुझे प्यार करता हूं तुझे अपना बनाना चाहते हैं.!

चांद क्या सितारे क्या सजदे में
तेरे अपना सर कटा देंगे
तू बस एक मौका तो दे हम
तुझे तो क्या तेरी सहेली को भी पटा लेंगे।

मोहब्बत की दलीले हमसे न कीजिये
हमने राधा कृष्ण से मोहब्बत सीखी है..!!

तेरे हंसते लबों के लिए इबादत करेंगे
जब तक जिंदा है तुझे मोहब्बत करेंगे..!!

दिल की बाते जुबा पे आ ही जाती है
जब मोहब्बत हद से ज्यादा बढ़ जाती है..!!

तेरे दिल की गलियों में मेरा आना जाना है
तभी तो मेरा इश्क तेरे दिल पर परवाना है.!

दीवानी हूं मैं अपने साजन की
तुझ पर एतबार करती हूं
ए मेरे सजना मैं तुझसे
बेइंतहा प्यार करती हूं.!

आरजू दिल की जुबान पर उतरने लगी है
मोहब्बत है तुमसे मेरी जुबान पर अब आने लगी है.!

दोस्तों आज की इस प्यारी सी पोस्ट facebook shayari को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आशा करता हूं आपको बाकी शायरियों की तरह ही यह शायरी भी बहुत मनोहर लगी होगी। हम से जुड़े रहने के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।