1081+ Cute DP [Free Download] For INSTA & FB (2025)

Cute DP : नमस्कार दोस्तों आपका आज की पोस्ट में हार्दिक स्वागत है। सोशल मीडिया पर प्यारी प्यारी डीपी शेयर करना किसे अच्छा नहीं लगता। आप सब की इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आज आपके लिए बेहतरीन Cute whatsaap dipi की सुन्दर सी पोस्ट साझा कर रहे हैं। यहाँ से आप अपनी मनपसद इमेज को चुनिए और व्हाट्सअप स्टेटस या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कीजिए।

Cute dp

cute dp

Cute dp for girls

मुस्कान तेरी हंसी से रौंगत भर जाए,
दिल को बहुत खुशीयाँ मिलें, यही दुआ है हमारी..!!

क्यूट तेरी अदा सूरत बड़ी निराली है
मेरे दिल में बसने वाली तू मेरी घरवाली है..!!

परेशानियों से अभी मैं डरा कहां हूं
थोड़ा थक सा गया था अभी मरा कहां हूं..!!

आंखें जो थी जम के रोई
दिल अकेला था तब तक रोता..!!

Whatsapp dp cute baby girl

हमसफर होना चाहिए ऐसा जो मिलकर तुम्हें तोले नहीं
मोहब्बत करें तुमसे चिल्ला चिल्ला कर बोले नहीं..!!

Cute girl pic for dp

क्यूट मेरा फेस क्यूट मेरी स्माइल है
ऐसी ही मेरी कातिलाना स्टाइल है..!!

आँखों में आंसुओं की लहरें सी क्यों हैं,
तेरी यादों में मेरी रातें बेग़ैरत क्यों हैं।
तू तो कहता था छोड़ देगा कभी नहीं,
फिर आज मेरी तन्हाइयों में तेरी सूरत क्यों है?


Final words on Cute dp


मेरी इस पोस्ट cute dp पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा करता हु आपको बाकि सभी डीपी की तरह ये cute पोस्ट भी पसंद आयी होगी। अगर आप और शायरी स्टेटस पढ़ने का शोक रखते हैं तो हर हफ्ते मै यहाँ एक पोस्ट शेयर करता हु, आप उसे भी एक बार जरूर पढ़े।