91+ Baat Nahi Karne ki Shayari Image| बात नहीं करने की शायरी 2024

Baat Nahi Karne ki Shayari Image : हेलो दोस्तों आज की यह पोस्ट खास उनके लिए बनाई गई है, जिनसे उनका प्यार रूठ गया है या किसी वजह से दूर हो गया है। तो चलिए बिना किसी रूकावट के इस प्यारी सी बात नहीं करने की शायरी को पढ़ते हैं और उस धोखेबाज शख्स के साथ साझा करके अपने दर्द से उसे रूबरू करवाते हैं।

Baat nahi karne ki shayari

उसे बेवफा की याद मुझे सताने लगी है
शोर है बहुत दिल के अंदर पर
फिर भी खामोशी छाने लगी है..!!

बातें रुकी है दिल और जुबान की
खामोशियां कहती है कहानी अभी बाकी है..!!

इश्क के बातें अक्सर गुमनाम रहती हैं
खामोशी से सुनो तो बातें बहुत कुछ कहती हैं..!!

Baat nahi karne ki shayari

तुम तो खुश होंगे अपने नए यार के साथ
हाल हमारा भी पूछ लो
जिसका तुमने पड़ा था कभी हाथ..!!

हमारी मोहब्बत में बातों का सिलसिला टूटा है
और समझौते की मिठास खत्म
होकर रिश्ता भी फूटा है..!!

मोहब्बत में जब बातें होना कम हो जाती हैं
तो खामोशियां कहती हैं मोहब्बत पहले जैसी नहीं रही..!!

खंजर तो एक बार जान लेता है साहब
मगर तुम्हारा बात ना करना
दिन-ब-दिन मेरी जान खाए जा रहा है..!!

Fursat baat nahi karne ki shayari

सबको छोड़कर तुझे अपना आशियाना बनाया है
पर तूने मेरी मोहब्बत को
भूल किसी और से दिल लगाया है..!!

रुला ले अभी जितना मुझे रुलाना है
बस इतना याद रखना
एक दिन वक्त तेरा भी आना है..!!

अजी आज की मोहब्बत तो जिस्मों को चाहती हैं
रुह को चाहने वाले तो कब के मर चुके हैं..!!

मोहब्बत कभी बदली नहीं जाती
जिन्हें हर दूसरे से मोहब्बत होती है
वो मोहब्बत नहीं जिस्मो का सौदा करते हैं..!!

जिस्मो को नोचकर अब मोहब्बत जताई जाती है
जग मन भर जाए एक से तो उसी
मोहब्बत को बदचलन बताई जाती है..!!

झूठा प्यार दिखावे की मोहब्बत जताते हैं
यह बेवफा लोग बड़ी
चालाकी से धोखा कर जाते हैं..!!

Baat nahi karne ki shayari hindi

जो शख्स हमेशा था पास अब उसकी यादें पास हैं
उसे याद करते-करते हर पल मेरा दिल उदास है..!!

छुपा लिए हैं दर्द मुस्कुराहट के पीछे
दिल में अभी भी दर्द का सैलाब भरा पड़ा है..!!

दिल टूटा आंसू बहा ख्वाबों का जहां बिखरा
रातें कटी सपना हारा मोहब्बत का इलाज न हुआ..!!

तेरी याद में रात भर खुद को जगाता हूं
आंसुओं की बूंदे अपनों से छुपाता हूं..!!

दिल मेरा उदास आंखों में छाई रात है
यह सब बेवजह नहीं
तुमसे दूर होने का एहसास है..!!

क्यों तूने छोड़ा ऐसा सवाल है मेरे दिल में
तरस आए तो बताना जरूर
आखिर क्या कमी थी मेरे प्यार में..!!

Baat nahi karne ki shayari image

तेरी मेरी दुनिया में दिल खोल के हंसता था
अब तन्हा हूं रातों को तेरी यादों में रहता हूं..!!

रातें लम्बी होती जा रही हैं
मेरी तन्हाई से बातें होती जा रही हैं..!!

दिल के कमरों में बसी है तेरी यादें
रातें कटती नहीं और दिन बीतता नहीं..!!

ख्वाबों में भी तेरी बेवफाई सहता है
तेरी यादों में हर पल दर्द बना रहता है..!!

तेरी बेवफाई ने छूआ दिल का दर्द
अब रोता हूँ मुस्कराता नहीं..!!

दिल टूटा है अब जिन्दगी में राह नहीं
कितना भी रोऊं मुस्कराना नहीं।

खो गए हम तेरे इंतजार में
तू हमें भूल गया होगा ऐ यार..!!

बात नहीं करना ना सही
मगर दिल तोड़ कर जाना
यह बात भी तो सही नहीं..!!

लॉयल रहने की हमें मिली कीमती सजा है
जिसे चाहा था जान से ज्यादा वो निकली बेवफा है..!!

अदा से कातिल आँखों से कातिलाना लगती हो
भला कोण तुम्हे देखकर दिवाला न हो जाए..!!

मर्यादा में रहने वाला इंसान
कभी धोखा नहीं देता..!!

दिल की बातों को दिल ही समझता है
वरना लोग तो बस ऊपर से हाल पूछते हैं।

खामोशी से भीगी हैं ये आँखें,
किसी से कुछ कहने का मन नहीं करता
दिल से निकलता है एक ही सवाल,
क्या अब तुमसे कभी बात नहीं होगी।

तू नहीं तो कुछ भी नहीं है मेरे पास,
तेरे बिना ये दुनिया भी है मेरे लिए उदास।
दिल से चाहा था तुझे, पर तेरा कोई कसूर नहीं,
गलती बस इतनी थी कि मैंने तुझसे वफाई की आस की।

दिल की हर धड़कन में तेरा ही नाम है,
तू मेरे लिए सिर्फ प्यार नहीं, मेरी जान है।

वक्त वक्त की बात है हमें खास समझने वाला
इंसान अपने पास बुलाने में भी राजी नहीं है.!

तेरे ना बोलने की आदत हो गई है,
दिल को हर रोज़ तन्हाई की शिकायत हो गई है।
यूँ ही दूर रहोगे तो क्या होगा,
ये खामोशी कभी हमारी मुलाकात बन जाएगी।

जीने की तमन्ना तुमसे बिछड़ कर खत्म हो गई
जिसे कभी नींद नहीं आती थी तेरे प्यार में
वह अब हमेशा के लिए सो गई.!

हम चले गया ज़माने से तो ख़ुशी
हुई उन्हें जिन्हे हम बोझ लगते है.!


Final Words on baat nahi karne ki shayari


अपना कीमती समय निकालकर इस baat nahi karne ki shayari को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आपको यह शायरी अच्छी लगी हो तो दोबारा से मेरी साइट पर जरुर विजिट करें। यहां आपको और भी कई मनपसंद शायरियों पर हमारे लेख मिलेंगे।