Attitude Shayari for Girls : हेलो दोस्तों तो स्वागत है आज की इस नई पोस्ट में। आज मैं आपके लिए एक बहुत ही सुंदर आर्टिकल लेकर आया हूं। जिसमें कि मैं आपको बताऊंगा लड़कियों के लिए रुतबे से भरी एटिट्यूड शायरियां जिसकी आपको काफी टाइम से तलाक थी।
तो चले बिना किसी देरी के इस attitude shayari girls को पढ़ते हैं और अपने दोस्तों के साथ साझा करते है।
Attitude Shayari for Girls
मैं उस कुल में जन्मी हूं
जहां मरने की इजाजत है
पर डरने की नहीं..!!
अगर सबसे बना के रखती है
तो पैसा तो कमाना पड़ेगा ना मेरी जान..!!
घायल हो जाते हैं लोग
मेरा लुक देखकर
जहर तो यूं ही बदनाम है.!!

धोखा वह ज्यादा मिलता है
जहा भरोशा अँधा होता है..!!
सस्ते हो गए सोना और चांदी
तेरे से बात करके दिल में मच गई आंधी..!!

लड़की हूं तो हलके में मत लेना
अपनी पर आ जाऊं तो
औकात दिखाएं बिना नीचे नहीं बैठती..!!

ऐटिटूड टॉप क्लास घमंड थोड़े सस्ते है
तेरे जैसे छपरी के मेरे पीछे रस्ते है..!!

दुनिया में सबकी औकात को जानती हूं
तभी तो बस खुद को अपना मानती हूं..!!

कोई छेड़े हमें तो उसे
उधेड़े बिना मुझे चैन नहीं आता..!!

समस्या छोटी हो या बड़ी
निपटारा करने के लिए
मैं हमेशा खड़ी रहती हूं..!!
Attitude shayari for girls in hindi

कीमत नहीं हमारे किरदार की
हम उनमें से हैं
जो दोबारा किसी को नहीं मिलते..!!

उंगली उठाना तो सोच समझ कर
हम उंगली नहीं किरदार ही गायब कर देते हैं..!!

शुरुआत हो चुकी है लाले
अब डीजे पर बेस नहीं हमारा शोर मचेगा..!!

एटीट्यूड की महक तो
मुझमें कूट-कूट कर भरी है
तभी तो हर मुश्किल में
मैं आगे खड़ी है..!!

रुतबा कायम करने के लिए
दिमाग खराब करना जरूरी होता है..!!

जो शराफत से बात नहीं करेगा
वह साथ रहे या ना रहे
हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता..!!

अपनी दुनिया की इकलौती queen हूं मैं
हमें पाने के लिए इंसान का king होना जरूरी है.!!
हमसे मुकाबला करने की हिम्मत रखते हो
तो पहले खुद को तैयार करो..!!
तेरी मुस्कान से ही है मेरी ज़िंदगी की रोशनी,
तू रहे मेरे साथ हमेशा, यही है मेरी चाहत की कहानी।
दिल का दर्द अब मुस्कान में छिपा है,
जो किसी को दिखता नहीं, पर मुझे सोने नहीं देता।
दुनिया मुट्ठी में होगी, सपने अब होंगे पूरे,
जोश से भरी इस पीढ़ी के कदम होंगे मजबूते!
ऊँचा देखने वाले हम सबको
नींचा दिखाने की औकात रखते है,!
माना कि मैं लगाती क्यूट हूं
लेकिन गौर से देखो मैं फुल एटीट्यूड हूं.!
जब तक शांत हूं भाईचारा निभाती हूं
अशांत हुआ तो सबको भगाती हूं.!
मूंछों पर ताव और हमारे भाव
कभी कम नहीं होते,!
Final Words on Attitude Shayari for Girls
दोस्तों आपने मेरी इस attitude shayari for girls की पोस्ट को पढ़ा उसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। अगर आपको यह शायरियां अच्छी लगी हो तो कमेंट में अपने विचार जरूर साझा करें। क्योंकि इस समय मोटिवेशनल मिलता है और मेहनत करने के लिए प्रेरणा मिलती है।